नई दिल्ली: वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस ने महिपालपुर इलाके के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने होटल के मैनेजर सहित 7 उज़्बेकिस्तान की युवतियों और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा था, जिसकी सूचना के बाद कार्रवाई की गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएचओ वसंतकुंज नॉर्थ की टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर स्थित होटल एवॉन में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें कई विदेशी युवती शामिल है. सूचना को पुख्ता करने के लिए थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया, जहां हेड कांस्टेबल ने होटल में मौजूद प्रदीप और लालेन्द्र कुमार से मुलाकात की. इस दौरान होटल मैनेजर ने होटल में विदेशी युवतियों के होने की बात बताई और बताया कि उन्हें यही रूम बुक मिलेगा.
इसके बाद हेड कांस्टेबल तैयार हो गया, जिसके बाद प्रदीप उन्हें होटल में ले गया. जहां उन्हें उज़्बेकिस्तान युवतियों को दिखाया गया. हेड कांस्टेबल ने एक युवती को पसंद किया और पैसे चुका दिए, जिसके बाद उसने अपनी टीम को मोबाइल पर मिस कॉल कर सूचना पुख्ता कर दी. इसके बाद एसएचओ वंसत कुंज नॉर्थ ने अपनी टीम के साथ होटल पर छापा मारा.