नई दिल्ली:दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) ने विश्वविद्यालय के लिए एंटरप्रेन्योरियल कार्यक्रमों (Entrepreneurial Programs) की शुरुआत करते हुए 'डीएसईयू 100K' प्रोग्राम का आयोजन किया. गुरुनानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में आयोजित कार्यक्रम में युवा एंत्रप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. गुरु नानक देव डीएसईयू कैंपस में युवा एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस देने के लिए ओईएम दिनेक्स के सीओओ और पूर्व छात्र नरेश, पिरामिड आईटी कंसल्टिंग मिटेड के सीओई अंकुर सक्सेना उपस्थित रहे. यह विजेताओं को एक लाख तक की स्पॉन्सरशिप भी प्रदान करेंगे.
प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में 30 टीम ने अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत किया. नरेश नग्गरवाल एवं अंकुर सक्सेना ने युवा एंटरप्रेन्योर्स को मेंटर किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल प्रेजेंटेशन राउंड गुरु नानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस (Guru Nanak Dev DSEU Rohini Campus) में तीन दिसंबर 2021 को डायरेक्टर रविंदर सिंह एवं उनकी टीम ने आयोजित किया. जिसमें चुनी गयी 12 टीम ने अपने आइडियाज को विस्तार से सभी आयोजकों एवं जूरी मेंबर्स के सामने प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: DSEU का इस नए पाठ्यक्रम के लिए LSC के साथ हुआ समझौता
अंतिम चरण में जगह बनाने वाले को VC निहारिका ने दी बधाई
डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोरा ने 12 युवा एंटरप्रेन्योर्स को अंतिम चरण में पहुंचने के लिए मुबारकबाद दी. प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें खुशी है की हमारे छात्र एंटरप्रेन्योरशिप की ओर अपने रुझाव का अन्वेषण कर रहे हैं. एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर ये यूनिवर्सिटी में आयोजित पहला प्रोग्राम है. जूरी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें खुशी है की हमारे पूर्व छात्र आगे बढ़कर विश्वविद्यालय के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप की और मार्गदर्शन करने में हिस्सा ले रहें हैं. हम उनकी इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.