दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साइबर पुलिस ने एक जालसाज को किया गिरफ्तार, अपने आप को एचडीएफसी बैंक का बताता था कर्मचारी - दिल्ली की साइबर पुलिस

दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों के पैसे उड़ाता था. जालसाज एक लिंक भेजता था और उस लिंक पर जब कोई क्लिक करता था, तो उसके खाते से पैसे उड़ जाते थे.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 2, 2023, 2:05 PM IST

दिल्ली में जालसाज गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला की साइबर पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 21 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 19 सिम कार्ड, दो डेबिट, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, दो कंप्यूटर सिस्टम, 11 एलइडी टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार मंडल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से संचालित सह आरोपी व्यक्ति द्वारा प्रदान किए गए पीड़ितों के डाटा की लिंक वाला कथित संदेश भेजता था और इसके बाद लोगों को अपने इंटरनेट बैंकिंग को अनलॉक करने के बहाने फंसा लेता था. उसने बताया कि जियो मार्ट, ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से उसने ठगी के पैसे से आईफोन, एलईडी टीवी कंप्यूटर आदि खरीदे हैं. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पीड़ित ने दिल्ली पुलिस और साइबर पुलिस का धन्यवाद किया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने दक्षिणी दिल्ली साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें एक नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रहा है और आपका नेट बैंकिंग आज से बंद हो जाएगा, कृपया लिंक पर क्लिक करें और अपना पिन नंबर अपडेट करें. इसके बाद उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और अपना पिन नंबर भर दिया. कुछ समय बाद उन्हें संदेश मिला कि दो एचडीएफसी बैंक खातों से अलग-अलग समय पर कुल पांच लेनदेन हुए हैं. जिसमें से 6,91,000 की नकदी गायब है. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें :60 रुपये के लिए 10 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, जीतकर पाया मुआवजा

साइबर पुलिस ने जांच करते हुए एचडीएफसी बैंक से ब्योरा प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया. इसके अलावा कथित तौर पर जिस मोबाइल नंबर से कॉल की गई थी, उसका सीडीआर विवरण प्राप्त किया गया. इसके बाद आरोपी व्यक्ति नीरज कुमार मंडल को तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी की मदद से झारखंड के गिरिडीह इलाके में छापेमारी कर पकड़ लिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:दुबई के लिए उड़ान भर रहे विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details