नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला की साइबर पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 21 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 19 सिम कार्ड, दो डेबिट, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, दो कंप्यूटर सिस्टम, 11 एलइडी टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार मंडल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से संचालित सह आरोपी व्यक्ति द्वारा प्रदान किए गए पीड़ितों के डाटा की लिंक वाला कथित संदेश भेजता था और इसके बाद लोगों को अपने इंटरनेट बैंकिंग को अनलॉक करने के बहाने फंसा लेता था. उसने बताया कि जियो मार्ट, ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से उसने ठगी के पैसे से आईफोन, एलईडी टीवी कंप्यूटर आदि खरीदे हैं. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पीड़ित ने दिल्ली पुलिस और साइबर पुलिस का धन्यवाद किया है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने दक्षिणी दिल्ली साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें एक नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रहा है और आपका नेट बैंकिंग आज से बंद हो जाएगा, कृपया लिंक पर क्लिक करें और अपना पिन नंबर अपडेट करें. इसके बाद उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और अपना पिन नंबर भर दिया. कुछ समय बाद उन्हें संदेश मिला कि दो एचडीएफसी बैंक खातों से अलग-अलग समय पर कुल पांच लेनदेन हुए हैं. जिसमें से 6,91,000 की नकदी गायब है. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.