नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है और केजरीवाल सरकार लगातार कह रही है सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है. इसके लिए केंद्र सरकार से केजरीवाल सरकार ने मदद की गुहार लगाई है. इस मामले पर बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा - Central Government
दिल्ली के सैदुलाजाब में स्थानीय निगम पार्षद ने मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार सारा पैसा अपने विज्ञापन में खर्च कर रही है और बोल रही है कि हमारे पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं.
बता दें कि साउथ दिल्ली के सैदुलाजाब में स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर ने मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. साथ ही केजरीवाल सरकार के खिलाफ केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि केजरीवाल ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. कोरोना वायरस से आम आदमी की लगातार जान जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल मौत के आंकड़ों को छुपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार सारा पैसा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देकर खर्च कर रही है और दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए. इसके बाद भी केजरीवाल कह रहे हैं कि कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है.