नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेहरू एन्क्लेव डीडीए पार्क और ग्रेटर कैलाश नंदन वन पार्क में शुक्रवार को 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम की शुरुआत वीर जवानों को याद करते हुए की गई, जिसके बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पांच शपथ दिलवाई. वहीं कार्यक्रम का समापन वीरेंद्र सचदेवा और सांसद रमेश बिधूड़ी ने पौधारोपण कर की.
मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' कैंपेन के तहत वीर जवानों को याद किया जा रहा है. हम देश के हर गांव कस्बे शहर से एक चुटकी माटी इकट्ठा कर देश के प्रति उनके योगदान की याद दिला रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस देश की आजादी में हर वर्ग के लोगों का अहम योगदान है. देश की आजादी में सभी वर्ग, सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया था. वहीं आज हमने लोगों को पांच शपथ दिलवाई है और सभी से अपील की है कि 75 पौधे जरूर लगाएं और उनकी देखभाल करें. ताकि हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके.