नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार चल रहे अदालत द्वारा घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर रोहिणी इलाके से इनामी बदमाश को पकड़ा है. आरोपित व्यक्ति की पहचान जियाउल हक के रूप में की गई है. यह मूल रूप से हरियाणा के जिला नूह, थाना नगीना क्षेत्र का रहने वाला है. साल 2021 में इसके ऊपर रानी बाग में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया था, उसी समय से वह फरार चल रहा था.
कोर्ट से भगोड़ा घोषित आरोपी गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 की सुबह एक कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा सवार 3 यात्री घायल हो गए थे. इस संबंध में रानी बाग थाने में एक मामला दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई. इस दौरान वाहन का पता लगा लिया गया था, लेकिन मामले में मालिक सह चालक फरार चल रहा था. जिसके बाद अदालत के द्वारा उसे पीओ घोषित कर दिया गया था.
इस बीच हेड कांस्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल कृष्ण को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें आरोपी जियाउल हक के सेक्टर 17 रोहिणी आने की खबर मिली. इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी नरेंद्र सिंह ने एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई सचिन दीपेंद्र सिंह रवि हेड कांस्टेबल नवीन मुकेश सत्यव्रत कॉन्स्टेबल कृष्ण और तरुण को शामिल किया गया. जानकारी के अनुसार टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.