दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: उपद्रवियों ने ली उत्तराखंड निवासी की जान, परिवार ने मांगी मदद - दलबीर सिंह उत्तराखंड

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान उत्तराखंड के पौड़ी निवासी दलबीर सिंह की उपद्रवियों ने हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Delhi riots
दिल्ली हिंसा

By

Published : Feb 28, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली:24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसमें ना सिर्फ दिल्ली के लोग शामिल थे, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले ऐसे लोग भी शामिल हैं जो यहां रोजी-रोटी की तलाश में आए थे. ऐसा ही एक मामला शाहदरा इलाके में सामने आया है, जहां उत्तराखंड के पौड़ी निवासी दलबीर सिंह की उपद्रवियों ने हत्या कर दी.

हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने ली उत्तराखंड निवासी की जान

दलबीर सिंह की बड़ी बेरहमी के साथ दंगाइयों ने जान ली है. उनके शरीर पर जगह-जगह धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

परिवार को जब इसकी सूचना मिली तो वो अस्पताल पहुंचे. जहां पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छिन गया परिवार का इकलौता सहारा

बता दें कि दलबीर सिंह इस परिवार का एकमात्र सहारा थे. वो एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, जिससे घर चलता था. घर में छोटे बच्चे हैं, जिनके पास अब कोई सहारा नहीं है. पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details