नई दिल्ली:ऑपरेशन पराक्रम के तहत अमन विहार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटी के साथ अवैध हथियार भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ विपिन उर्फ चिकना के रूप में हुई है. आरोपी इलाके में रेकी करने के बाद दोपहिया वाहन चोरी करके उसकी सहायता से लूट व झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया करता था.
डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन पराक्रम के तहत पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत अमन विहार पुलिस भी बेरिकेडस लगाकर और सरप्राईज चैकिंग करके बदमाशों की धड़पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें पता चला कि दस दिन पहले एक वारदात में शामिल आरोपी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आएगा.
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर अमन विहार के शिव चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. सिल्वर रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर आरोपी को आते देखकर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि बाइक डाबड़ी इलाके से चोरी की थी. साथ ही इस दौरान उसके पास से एक चाकू भी जब्त किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो चोरी के वाहन भी जब्त किये है. ये दोनो वाहन राजपार्क और ख्याला थाना इलाके से चोरी किये थे.