नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मुंडका विधानसभा के निलोठी एक्सटेंशन, गुरु हरकिशन नगर कालोनी में सड़क और नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. जहां सड़कों के नाम पर महज मिट्ठी के गड्ढो के रास्ते बने हुए हैं. जिससे रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं. और चारों तरफ धूल के धुएं बन जाते हैं. पर इन सबके बावजूद भी न तो प्रसाशनिक अधिकारी और न ही जन-प्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
मुंडका: सड़कों की हालत खराब, लोग बोले- '20 सालों से यही हालात' - पब्लिक पूछती है
दिल्ली के मुडंका में गुरु हरकीशन नगर कॉलोनी के लोग सड़क और नाली की समस्या से परेशान हैं. लोगों ने कहा कि पिछले 20 सालों से सड़कों की हालात खराब है.
'20 सालों से बनी हुई है ये स्थिति'
यहां के लोगों का कहना है कि इलाके की यह स्थिति पिछले 20 सालों से है जहां गुरु हरकिशन नगर कालोनी की आज तक न तो सड़कें और न ही गलियां बनाई गई हैं और न ही नालियों की निकासी की गई है. जिसके चलते बारिश के समय मे सड़कें और गलियां जलमग्न हो जाती हैं. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वही इलाके की इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की है. लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई. वहीं लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के प्रत्याशी आकर लुभावने सपने तो दिखा जाते है. लेकिन जीतने के बाद कोई कार्यवाही नही करता. ऐसे में इलाके के लोग बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.