नई दिल्ली:नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने दो शातिर सेंधमारों के साथ उनकी एक महिला साथी को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15,000 रुपए के साथ बड़ी मात्रा में सोने और चांदी की ज्वेलरी, एक लैपटॉप, दो एलसीडी और दो गैस सिलेंडर बरामद किए गए. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि इन दोनों सेंधमारों के नाम विजय कुमार और सुशील कुमार है.
एक ही रात में दिया सेंधमारी की 4 वारदातों को अंजाम, 3 अरेस्ट
आउटर दिल्ली की नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने दो शातिर सेंधमारों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ ही एक महिला को भी पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 15 हजार रुपए, सोने और चांदी की ज्वेलरी, एक लैपटॉप, दो एलसीडी और दो गैस सिलेंडर बरामद किए.
नांगलोई पुलिस ने किया सेंधमारों को गिरफ्तार
जिसके बाद उसके पास से भी काफी सामान बरामद किया गया. डीसीपी ने बताया कि विजय पर अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज हैं जबकि सुशील पर निहाल विहार थाने में एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.