दिल्ली

delhi

Cheating from Police: झूठी कहानी बताकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाला दिव्यांग गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2023, 2:18 PM IST

दिल्ली में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग अपने की पुलिसकर्मी होने और अपने पैर कटने की झूठी कहानी बनाकर पुलिसकर्मियों से पैसे ऐंठता था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Handicapped arrested for cheating policemen
Handicapped arrested for cheating policemen

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो झूठी कहानी बनाकर पुलिसकर्मियों से पैसे ऐंठता था. आरोपी एसएचओ और सीमापुरी एसीपी को अपने ठगी का शिकार बना रहा था. उसने एसएचओ ओर एसीपी से मिलकर उन्हें बताया था कि उसके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं, जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. उसने एसीपी को यह भी बताया था कि साल 2021 में एक हादसे में उसकी टांग भी कट गई थी. अब उसे नकली पैर लगवाने के लिए पैसों की जरूरत है, जिसके लिए वह जिले के डीसीपी से मिल चुका है और उन्होंने ही उसे मदद का भरोसा देते हुए उनके पास भेजा है, ताकि वह नकली पैर लगवा सके.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतुल कुमार उर्फ मोनू (23) लंबे समय से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था. वह खासकर पुलिसकर्मियों को अपने निशाने पर रखता था और झूठी कहानी बताकर उनसे पैसे ऐंठता था. इसी तरह आरोपी एसएचओ से 2,000 रुपये ऐंठने के बाद सीमापुरी एसीपी के पास ठगी करने पहुंचा. इसके बाद उसने एसीपी से मिलने की जिद की तो वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल मनु कुमार ने उससे पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि उसे जिले के डीसीपी ने ही मदद मांगने के लिए यहां भेजा है. आरोपी की बात सुनकर हेड कांस्टेबल मनु कुमार ने भी उसे मदद के तौर पर 2,000 रुपये दे दिए.

जब इसके बाद भी आरोपी एसीपी से जल्द मिलने की जिद करने लगा तो हेड कॉन्स्टेबल ने एसीपी को बताया कि एक दिव्यांग व्यक्ति बैसाखी के सहारे ऑफिस में उनसे मिलने आया है और उसे एसीपी से मिलवाया. आरोपी ने बताया कि उसे शाहदरा जिले के डीसीपी ने उनके पास 21,000 रुपये की मदद के लिए भेजा है और वह डीसीपी को सारी बात बता चुका है. आरोपी की बात पर एसीपी को शक हुआ तो उन्होंने खुद ही डीसीपी शाहदरा से बात की. इसपर डीसीपी शाहदरा ने बताया कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति को नहीं भेजा है और न ही उनकी किसी से इस बारे में बात हुई है. इसके बाद एसीपी सीमापुरी ने आरोपी अतुल कुमार उर्फ मोनू के खिलाफ जीटीबी एन्क्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के पास से 12,760 रुपए भी बरामद किए.

यह भी पढ़ें-ठगी के मामले में एक महिला सहित 6 नाइजीरियन गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से उसके पिता का नंबर लेकर बात की, पिता ने रणवीर सिंह ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कभी नहीं रहे. उन्होंने यह भी बताया कि अतुल कुमार उर्फ मोनू उनका इकलौता बेटा है, जिसका एक सड़क हादसे में पैर कट गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक झूठी कहानी सुनाकर कितने लोगों से पैसे ऐंठे हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडाः पॉलिसी को कैंसिल कराकर ब्याज सहित पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details