नई दिल्ली: बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने करोड़ों की चीटिंग का खुलासा करते हुए मामले के मास्टरमाइंड को धर दबोचा है. इसने अपने आपको जीएसटी ऑफिसर बताकर गोल्ड के प्लेट की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इसने रानी बाग इलाके में 10 किलो गोल्ड के प्लेट की ठगी की थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पंजाब लुधियाना का रहने वाला है. इसके पास से एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम ने 8 गोल्ड प्लेट बरामद किया है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार करोड़ों की चीटिंग की शिकायत कुछ दिन पहले दर्ज की गई थी. मामले में स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच के लिए लगाया गया था. शिकायत में बताया गया कि 10 जुलाई की रात माल की डिलीवरी लेकर पंजाब से आते वक्त जीएसटी ऑफिसर बनकर चिटिंग की गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार