दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जिस BJP कार्यकर्ता के घर गृह मंत्री अमित शाह ने खाना खाया, सुनिए उसने क्या कहा

इस दौरान गृह मंत्री ने लोगों से हाथ मिलाकर और हाथ हिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान गृह मंत्री के साथ पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, घोंडा विधानसभा के प्रत्याशी अजय महावर निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता और नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन भी मौजूद रहे.

Delhi Election: Amit Shah reached to eat food at BJP worker house
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Jan 25, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चुनावी सभा खत्म करने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह घोंडा विधानसभा के यमुना विहार C5 में अपने एक कार्यकर्ता के यहां खाना खाने पहुंचे. वहीं कार्यकर्ता के परिवार वालों को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके यहां देश का गृह मंत्री खाना खाने पहुंच रहे हैं.

BJP कार्यकर्ता के घर शाह ने खाया खाना

लेकिन जब यह बात सच साबित हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान महिला कार्यतर्ता ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह हमसे बोले कि मेरे लिए यही फाइव स्टार होटल है. मेरे कार्यकर्ता मेरे बच्चे जैसे हैं. कार्यकर्ता ने आगे कहा कि उन्हें भी पता नहीं था कि अमित शाह उनके यहां खाना खाएंगे.

मनोज तिवारी भी मौजूद रहे
इस दौरान गृह मंत्री ने लोगों से हाथ मिलाकर और हाथ हिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान गृह मंत्री के साथ पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, घोंडा विधानसभा के प्रत्याशी अजय महावर निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता और नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन भी मौजूद रहे.

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें कि इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला अतिरिक्त उपायुक्त आरपी मीणा सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं सांसद मनोज तिवारी ने इस क्षण को ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि गृहमंत्री ने आम कार्यकर्ता के यहां खाना खाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा अपने कार्यकर्ता का कितना मनोबल बढ़ाती है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details