उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने मधुपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेल गाड़ी संख्या 12235/36 शुरू करने का फैसला किया है. यह गाड़ी हर शुक्रवार शाम 5:40 बजे मधुपुर से चलकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार से यह गाड़ी हर गुरुवार शाम 4:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:05 तक मधुपुर पहुंचेगी.
आनंद विहार से मधुपुर जाने वालों को मिलेगी 'हमसफर एक्सप्रेस' की सौगात - Northern Railway
नई दिल्ली: दिल्ली से झारखंड तक सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने एक नई सौगात दी है. उत्तर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से मधुपुर तक एक हमसफर एक्सप्रेस चला रही है जिसकी शुरुआत 15 फरवरी से की जा रही है. इस गाड़ी से रूट पर चलने वाले हजारों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
लोगों को पहुंचेगा फायदा
कुमार ने बताया कि वातानुकूलित 3 टियर के डिब्बों वाली यह गाड़ी रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, क्यूल और झाझा पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों से सफर करने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. बता दें कि अभी के समय में दिल्ली से मधुपुर तक जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस हफ्ते में एक ही दिन जाती है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां एक अतिरिक्त गाड़ी की विशेष जरूरत थी.