दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होली-मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ा रंग-गुलाल, पेश की भाईचारे की मिसाल - gulzar ahmed

यमुना विहार में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दी.

होली-मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

By

Published : Mar 21, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: रंगों के पर्व होली की धूम मची हुई है, बाजार सजे हुए हैं, नाच-गाना हो रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अलग ही रौनक दिख रही है. यमुना विहार सी-11 में क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम काआयोजन किया. इस कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. होली मिलन के इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अपनी नृत्य कला से सबका मन मोह लिया.

होली-मिलन कार्यक्रम में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

नाच गाकर मनाई होली

इस मौके पर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी पवार ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से लोगों को एकजुट करने का काम करता रहा है और होली के त्योहार पर सभी को मनमुटाव भुलाकर आपसी मेलजोल और भाईचारे को आगे बढ़ाना चाहिए.

होली ने किया सबको एकजुट

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर आशा सिंह ने बताया कि होली के त्योहार के जरिए सभी को एकजुट करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं समाज की सराहना करती हूं. वहीं पार्षद चंदा शर्मा ने कहा कि राजपूत समाज का ये होली मिलन समारोह दूसरे समारोह की रानी है. दरअसल इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भाईचारे की मिसाल पेश की.

आपसी सौहार्द बढ़ाएगी होली

इस मौके पर हाजी शाहिद चंगेजी ने कहा कि कुछ लोगों ने हमेशा से साथ रहने वाले हिंदू मुसलमानों के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर रखी है, इस तरह के कार्यक्रम ऐसे लोगों को आइना दिखाने के लिए काफी है. लोगों को सभी त्योहार मिल जुलकर आपसी सदभाव और मेलजोल के साथ मनाने चाहिए.

Last Updated : Mar 21, 2019, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details