नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और दिल्ली की हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पेड़ लगाओ की मुहिम को चलाया था. इसके तहत पेड़ लगाने का प्रयोजन था लगातार दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता जगह-जगह पेड़ लगाने का कार्य कर रहे थे. रविवार को पौधों रोपण पखवाड़े के अंतिम दिन घोंडा विधानसभा में यहां के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर के भारी संख्या में पौधारोपण किया और पौधारोपण पखवाड़ा मनाया. पखवाड़ा वन महोत्सव के दौरान आरडब्लूए के लोगों ने पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने पौधारोपण पखवाड़े का किया आयोजन लोंगो को भी बांटे गए पौधें
पखवाड़े के अंतिम दिन वन महोत्सव के दौरान भारी संख्या में लोगों को पेड़ भी भेंट किए गए. वहीं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल भी करें. लेकिन जिस तरीके से दिल्ली सरकार पर्यावरण को लेकर सजग दिखाई पड़ रही है. उसके चलते ऐसा लगता है कि अब जल्दी ही दिल्ली में हरियाली फिर वापस लौट आएगी. लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि 31 लाख पौधों में कितने पौधे दिल्ली को हरा कर पायेंगे ये आने वाले वख्त में पता चलेगा.
ये गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा, विजय बंसल, चौधरी विजेंद्र, बबलू गोस्वामी, दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड मेंबर टोनी शर्मा, मनीष कुमार , दीपा ठाकुर, रवि शर्मा, राज बैसला, शिवराज शर्मा, राहुल, धीरज, प्रदीप व अरुण शामिल रहे.