दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी एनकाउंटर के बाद अरेस्ट - पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

दिल्ली के उस्मानपुर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह हत्या और लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Oct 19, 2019, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उस्मानपुर में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है. जिसका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

सूचना मिलने पर अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक फरार चल रहे बदमाशों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. इस दौरान इंटरस्टेट सेल को सूचना मिली कि उस्मानपुर इलाके में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा रिजवान शंकर रोड स्थित रिज रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया. रिजवान जब वहां पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे सरेंडर के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी.

जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
रिजवान के गोली चलाने पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जो उसके पैर में जा लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मुठभेड़ में बदमाश ने तीन गोलियां चलाई जबकि पुलिस टीम की तरफ से चार गोलियां चलाई गई हैं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह हत्या और लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है.

बुलंदशहर का है बदमाश
पुलिस के अनुसार रिजवान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. हाल ही में उसने उस्मानपुर इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में उस्मानपुर पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details