नई दिल्ली: छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को बुराड़ी इलाके में यमुना किनारे(Chhath preparations halted at Shyam Ghat) श्याम घाट पर छठ पूजा करने के लिए प्रशासन की तरफ से अचानक प्रतिबंध लगा दिया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब पिछले 20 दिनों से वह श्याम घाट की साफ-सफाई कर रहे थे और छठ पूजा के लिए तमाम इंतजाम कर रहे थे फिर अचानक से अधिकारियों ने उनकोे वहां पूजा करने पर रोक लगा दी.
बता दें दिल्ली सरकार छठ घाटों को लेकर जोरों शोरों पर तैयारी कर रही थी और यमुना किनारे छठ का महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारियां की थी. छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया था जिसे उपराज्यपाल ने खारिज करते हुए दिल्ली में यमुना किनारे छठ के महापर्व को मनाने की अनुमति नही दी. ऐसे में छठ घाट पर पहुँचे श्रदालुओ का कहना है कि यदि श्याम घाट पर छठ पूजा प्रतिबंधित है तो पहले से ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं को रोका क्यों नही गया.