दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भजनपुरा: BJP कार्यकर्ता संकरी गलियों में कर रहे हैं सैनिटाइजेशन - Dehli bjp sanitization work

घोंडा विधानसभा के भजनपुरा में बीजेपी भजनपुरा मंडल की ओर से इलाके में सैनिटाइजेशन कराया गया. भजनपुरा मेन मार्किट में और बी-ब्लॉक की गलियों को सैनिटाइजेशन किया गया.

Sanitization in Ghoda Assembly
घोंडा विधानसभा में सैनिटाइजेशन

By

Published : Jul 29, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:42 AM IST

नई दिल्ली:घोंडा विधानसभा के भजनपुरा में बीजेपी भजनपुरा मंडल की ओर से इलाके में सैनिटाइजेशन कराया गया. भजनपुरा मेन मार्किट में और बी-ब्लॉक की गलियों को सैनिटाइज किया गया. जिन गलियों में गाड़ी का जाना मुश्किल हो रहा था. वहां मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वयं पाइप को गलियों में अंदर ले जाकर हर घर को सैनेटाइज किया.

संकरी गलियों में सैनिटाइजेशन

बीजेपी महामंत्री भुवनेश सिंघल ने बताया कि सैनिटाइजेशन का ये काम बीजेपी के जिलाध्यक्ष व विधायक अजय महावर के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. इलाके के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव की दृष्टि से लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

साथ ही लोगों से केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया जा रहा है. सिंघल ने ये भी बताया कि भजनपुरा क्षेत्र की कुछ गलियां ऐसी हैं. जिनमें सैनिटाइजेशन मशीन का अंदर तक पहुंचना संभव नहीं होता है. उस स्थिति में हमारे मंडल के कार्यकर्ता स्वयं पाइप गलियों में ले जाकर हर घर को सैनेटाइज करते हैं.


उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस महामारी काल में लोगों की सेवा के प्रति अपना समर्णण दिखाया है वो प्रशसंनीय है. इस अवसर पर जिला बीजेपी कोषाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, भजनपुरा मंडल पदाधिकारी देवेन्द्र डेढ़ा, मनोज चौहान, विपिन कुमार, हैप्पी गुप्ता, दीपान्शु व योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details