दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मामूली बात पर झगड़े के बाद दो युवकों पर चाकुओं से हमला, एक की मौत - delhi ncr crime\

राजधानी दिल्ली में आए दिन वारदात देखने को मिल रही है. एक बार फिर दिल्ली में मामूली-सी बात पर चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो युवकों पर चाकुओं से हमला

By

Published : Apr 2, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या, लूट और डकैती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार देर रात दिल्ली के सुल्तानपुरी एरिया में दो युवकों का मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया. युवकों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक की मौत हो गई.

अज्ञात लोगों ने दोनों पर चाकू से वार किया जिसमें एक युवक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है. वह पटेल नगर में रहता था.

बता दें कि अनिल सोमवार को देर रात अपने दोस्त राजू के साथ जीजा के घर सुल्तानपुरी आया हुआ था. देर रात दोनो अंडे खाने गए, जहां दुकान पर किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया.

दो युवकों पर चाकुओं से हमला

वहीं कुछ और लड़के चाकू डंडे लेकर आ गए. राजू और अनिल कुछ बोल पाते इससे पहले अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और दोनों को अधमरा कर फरार हो गए. राजपार्क थाना पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर मामले को सुलझाने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details