नई दिल्ली:दिल्ली कंझावला थाना इलाके के जौंती गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल, यहां शनिवार देर रात एक घर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. साथ ही धमकी भरा एक खत भी घर में फेंका, जिसमें लिखा था कि अगर इंस्टाग्राम पर माफी मांगने का वीडियो अपलोड नहीं किया तो जान से मार दिए जाओगे. दरअसल राजेश अपनी पत्नी मंजू और दो बेटे दीपक और राहुल के साथ जौंती गांव में रहते हैं. उनका बड़ा बेटा दीपक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और छोटा बेटा, बड़े भाई के साथ काम करता है.
पूरे मामले की शुरुआत 21 जनवरी से हुई, जब गांव के कुछ युवकों ने राहुल से मामूली कहासुनी के बाद उसकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद पीड़ित ने कंझावला थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के अनुसार विवाद के बाद से ही हमलावर का साथी मोहित मिर्ची दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. परिजनों ने बताया कि मोहित ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर धमकी दी थी और इंस्टाग्राम पर ही माफी मांगने का वीडियो अपलोड करने के लिए कहा था, लेकिन जब दीपक और राहुल ने ऐसा नहीं किया तो शनिवार देर रात बदमाशों ने पीड़ित के घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और धमकी भरी चिट्ठी फेंककर फरार हो गए.