नई दिल्ली:राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में रविवार शाम एक मकान के एक कमरे में दंपति के शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि पति का शव फर्श पर पड़ा था.
ना कोई झगड़ा था, ना कोई लड़ाई....फिर क्यों बंद कमरे में पति-पत्नी ने दे दी जान? पढ़िए पूरी रिपोर्ट - delhi police
मृतकों की पहचान मनोज और आरती के रूप में हुई है. मूल रूप से औरंगाबाद निवासी दंपति मनोज और आरती कुछ महीनों से मंगोलपुरी इलाके के इस मकान में किराए पर रह रहे थे.
पुलिस ने जांच शुरु की
बताया जा रहा है कि पति ने जहर खाकर आत्महत्या की है, जबकि गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. कई घंटे तक कमरा ना खुलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तो मामले का खुलासा हुआ.
मंगोलपुरी थाना पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.
कुछ महीनों से मकान में रह रहे थे
मृतकों की पहचान मनोज और आरती के रूप में हुई है. मूल रूप से औरंगाबाद निवासी दंपति मनोज और आरती कुछ महीनों से मंगोलपुरी इलाके के इस मकान में किराए पर रह रहे थे.
आरती नाम की यह महिला एक फैक्ट्री में काम करती थी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था.