नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बादली इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान एक मजदूर काफी ऊंचाई से गिर गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 5 दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार को मजदूर की मौत हो गई.
बादली इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर के साथ हादसा मजदूर के परिजन शव को लेकर फैक्ट्री पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ अपना विरोध जताया. परिजनों को आशंका है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है. परिवार के लोग इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.
घर के अकेले कामगार की मौत
मृतक मिथिलेश पासवान बोरिया उठाने का काम करता था. एक बोरी उठाते वक्त बोरी फट गई और मजदूर मिथिलेश नीचे गिर गया. ये घटना 7 सितंबर की थी. 5 दिन बाद शनिवार को मिथिलेश की मौत हो गई.
अपनी पत्नी और दो बच्चों का पालन पोषण मिथिलेश इसी मजदूरी से कर रहा था. अब मृतक के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि लापरवाही से मौत का मामला फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है. बाकी की चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर में जोड़ दी जाएगीं.
पुलिस ने बाद में काफी समझाने के बाद परिजनों को शांत किया. फिलहाल बादली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.