नई दिल्ली: राजधानी के वजीराबाद इलाके में गुरुवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा.
दिल्ली: वजीराबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन अरेस्ट - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के तीन कुख्यात बदमाशों को धर-दबोचा है. ये मुठभेड़ सुबह 36.30 बजे हुई.
स्पेशल सेल ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि कुछ कुख्यात बदमाश वजीराबाद इलाके में पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने उसी सूचना के आधार पर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
हालांकि, इस फायरिंग में दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए, जबकि तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मौके से धर दबोचा. स्पेशल सेल द्वारा की गई है इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.