दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की इस विधानसभा को मिलने जा रहा है नया पॉली क्लीनिक

राजधानी की घोंडा विधानसभा के लोगों को अब इलाज के लिए दूर दराज नहीं भटकना पड़ेगा, दरअसल दिल्ली सरकार इस इलाके में साढ़े पांच करोड़ की लागत से डिस्पेंसरी अपग्रेड करने और नए पॉली क्लिनिक तैयार करने जा रही है. विधायक श्रीदत्त शर्मा के मुताबिक क्षेत्र में महज चार महीने में ही तीन पॉली क्लिनिक स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना शुरू कर देंगे.

दिल्ली की इस विधानसभा को मिलने जा रहा है नया पॉली क्लीनिक

By

Published : Mar 3, 2019, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा में सिर्फ दो डिस्पेंसरियां ही काम कर रही थी, जो इलाके के हिसाब से बहुत कम थी, इसी को देखते हुए स्थानीय लोग काफी समय से क्षेत्र में पॉली क्लिनिक की मांग कर रहे थे. लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दो डिस्पेंसरियों को पॉली क्लिनिक में बदलने के साथ ही एक नए पॉली क्लिनिक का निर्माण शुरू करा दिया है. इस काम में साढ़े पांच करोड़ की लागत लगाई जा रही है.

स्वास्थ्य पर हो रहा है काम
घोंडा विधानसभा क्षेत्र ने स्वास्थ्य पर काफी काम किया जा रहा है, वैसे तो इस क्षेत्र में चार मोहल्ला क्लिनिक पहले से चल रहे हैं. इसके अलावा तीन पॉली क्लिनिक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बीस साल से भजनपुरा में डिस्पेंसरी कागजों में चल रही है जबकि यमुना विहार और अरविंद नगर में चल रही डिस्पेंसरियों को अपग्रेड करने का काम होगा साथ ही एक नए पॉली क्लिनिक का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है.

दिल्ली की इस विधानसभा को मिलने जा रहा है नया पॉली क्लीनिक

4 महीने में पूरा होगा पॉली क्लिनिक का निर्माण
विधायक श्रीदत्त शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पांच करोड़ पचास लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों को महज चार साल में पूरा कर लिया जाएगा. इस निर्माण कार्य की लागत में फर्नीचर भी शामिल होगा. नए पॉली क्लिनिक बन जाने से इलाके के लोगों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

स्वास्थ्य ही नहीं हर क्षेत्र में काम कर रही है सरकार
विधायक श्रीदत्त शर्मा के मुताबिक दिल्ली सरकार उनकी विधानसभा में सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि शिक्षा, बिजली पानी के अवाला डोर टू डोर स्कीम के साथ ही बुजुर्गों की पेंशन समेत हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है ताकि लोगों की परेशानी का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details