नई दिल्ली: दिवाली के नजदीक आते ही बाजारों में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. जहां एक तरफ लोग घर में कोई नया सामान लेकर आने के लिए बाजारों में निकलते हैं, वहीं नए परिधानों व एक्सेसरीज की भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं, जिनमें महिलाओं की तादाद अधिक है, क्योंकि वह लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करने में अधिक रुचि दिखाती हैं.
दिल्ली के तिलक नगर मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी विक्रेता मोहम्मद शमसेर ने बताया कि वे करीब पांच वर्षों से इस व्यवसाय में हैं. अब हर त्योहार पर कुछ स्पेशल एक्सेसरीज खरीदने का चलन बढ़ गया है. इस बार लड़कियां व महिलाएं आमतौर पर बिकने वाली इयरिंग्स के मुकाबले लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं और डॉल वाली ज्वेलरी अधिक पसंद कर रहीं हैं, जो इस वक्त बाजार में बिलकुल नई हैं.