नई दिल्ली: शुक्रवार की रात को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है तो वहीं शनिवार के दिन शाम 5:30 बजे तक नोएडा में 1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का क्रम रविवार को भी जारी रहेगा.
प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की मानें तो आज दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, यहां हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक सीमित रह सकता है.
इससे पहले शनिवार शाम 5:30 बजे तक राजधानी दिल्ली के किस इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई थी. बीते दिन यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम सामान्य 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ हवा में नमी का स्तर यह 50 फीसदी से 77 फीसदी तक रहा.
Weather: बीती रात से शुरू हुआ असर, आज भी दिल्ली में बारिश के आसार - Monsoon Waiting
देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन दिल्ली में अब भी मानसून का इंतजार (Monsoon Waiting) है.फिलहाल दिल्ली में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है, रविवार को भी दिल्ली में बारिश के आसार है.
आज भी दिल्ली में बारिश के आसार