नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय कभी भी आपके कार्ड की जानकारी चोरी हो सकती है, लेकिन अगर आप वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जानकारी चोरी होने पर भी साइबर ठग आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.
अधिकांश बैंक अपने एप में वर्चुअल कार्ड की सुविधा दे रही हैं. आवश्यकता है तो बस लोगों के साथ इसके इस्तेमाल की जानकारी साझा करने की.
ऐसे होती ही ऑनलाइन ठगी
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी में यह देखने में आया है कि साइबर ठग हमारे कंप्यूटर या मोबाइल को हैक कर हमारे डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी कर लेते हैं. यह जानकारी तब चोरी की जाती है जब लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपने कार्ड की जानकारी एवं पिन नंबर डालते हैं. कई ऐसी वेबसाइट होती हैं जहां पर आपके द्वारा कार्ड की जानकारी डालना सुरक्षित नहीं होता.