दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: आज शांत रहा उत्तर-पूर्वी जिला, अबतक 27 की मौत - उत्तरी पूर्वी दिल्ली

live updates
live updates

By

Published : Feb 26, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 11:50 PM IST

23:41 February 26

आज शांत रही दिल्ली

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पिछले 3 दिनों से जारी हिंसा आज थमती दिखी. आज दिनभर मौजपुर-जाफराबाद-भजनपुरा-चांद बांग जैसे हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी फोर्स तैनात रही. हालांकि हिंसा ना होने के बाद भी मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा है. इस हिंसा में अबतक एक 27 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.  

22:11 February 26

रजनीकांत ने गृह मंत्रालय को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि यह एक खुफिया विफलता थी और इसलिए गृह मंत्रालय भी विफल रहा. विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है लेकिन हिंसक तरीके से नहीं. यदि हिंसा भड़कती है, तो इसे शांति से निपटा जाना चाहिए

21:05 February 26

27 की मौत

मृतकों की लिस्ट

जीटीबी अस्पताल में मरने वालों की संख्या हुई 25. वहीं LNJP अस्पताल में भी 2 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली हिंसा में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:34 February 26

अमित शाह से मिले डोभाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल गृह मंत्रालय से निकल लिए हैं. गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी बैठक में थे.

20:00 February 26

CM केजरीवाल

CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है. 

19:26 February 26

106 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनके छतों पर पत्थर दिखे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

19:25 February 26

सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. 

18:33 February 26

अजीत डोभाल

NSA अजीत डोभाल हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हैं.

18:10 February 26

CM केजरीवाल

CM केजरीवाल

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  उपराज्यपाल महोदय ने सुंदर विकसित दिल्ली का नक्शा प्रस्तुत किया. तीन दिन में दिल्ली के बारे में दो तरह की तस्वीर सामने आई है. एक खबर दिल्ली की खुशी, दिल्ली के बच्चों, सरकारी स्कूलों के बारे में थी, ट्रम्प की पत्नी सरकारी स्कूल में आईं, 70 साल में पहली बार हुआ कि किसी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की पत्नी हैप्पीनेस क्लास एटेंड करने आईं और कहा कि ऐसे क्लास पूरी दुनिया के हर स्कूल में होने चाहिए. यह देश के लिए गौरव की बात है.

दूसरी खबर छपी कि जब ट्रम्प यहां थे तो दिल्ली जल रही थी, दुकानों के जलने, घर जलने मार्किट उजड़ने की खबर छपी. हमें चुनना है कि कौन सी तस्वीर मंजूर है. रतनलाल क्यों शहीद हुए, वे किसी हिन्दू या मुस्लिम को बचाने के लिए नहीं मुल्क को बचाने के लिए शहीद हुए. जान दी, जो बहुत कीमती होती है. आज दिल्ली, सरकार और सदन की तरफ से उनके परिवार को आश्वासन कि शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी... वे नफरत वाली तस्वीर के लिए शहीद नहीं हुए, उनके परिवार की जिम्मेदारी हमारी है.

केंद्र सरकार शायद एक करोड़ का सम्मान राशि दे रही है, दिल्ली सरकार अपनी नीति के अनुसार सम्मान राशि देगी और परिवार के एक आदमी को नौकरी देगी. कौन करवा रहा है ये सब, दिल्ली वाले बहुत अच्छे हैं, भाईचारे से रहते हैं, हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ब्राह्मण बनिए सब सुकून से जीते हैं, दंगे फसाद नहीं चाहिए, दिल्ली को सुंदर बनाना है, यही भविष्य है, यह आम आदमी ने नहीं किया, बाहरी तत्वों ने राजनीतिक तत्वों ने और कुछ असामाजिक तत्वों ने किया...

हिन्दू मुस्लमान दिल्ली में नहीं लड़ रहे... वीर भान, मोहम्मद मुबारक़, प्रवेश, जाकिर, राहुल सोलंकी, शाहिद, मोहम्मद फुरकान, राहुल ठाकुर, इसमें तो हिंदुओं मुसलमानों दोनों की मौत हुई... राकेश, मोहम्मद सलीम, देवदास, राकेश, नदीम, राजेश ये घायल हैं, इनमें भी दोनों हैं.. सबका नुकसान हुआ. राहुल सोलंकी दूध लेने गया था, उसकी मां को अगर कहो कि 10 मुसलमान मार दिए, उसे क्या लेना देना, बेटा तो चला गया... शाहिद खान रिक्शा चलाता था...

पिछले 2-3 दिनों में हम जो कर सकते थे किया, जहां जहां पुलिस की मदद मिली, लोगों को निकाला, पुलिस से भी कई बार सहायता मिली, कई बार उनके पास संख्या कम थी, एक डीसीपी अमित शर्मा जी हैं, उनका सर फोड़ दिया, ब्रेन का ऑपरेशन हुआ है, उनके पूरे परिवार से मिला, वहीं एक एसीपी भी थे... कम से कम 50 पुलिस वाले घायल हैं, आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा हैं, उन्हें नाले में डाल दिया... पुलिस वालों ने काफी कोशिश की लेकिन माहौल ऐसा था कि हालात बिगड़े... कई निचले स्तर के पुलिस वालों ने कहा कि ऊपर से ऑर्डर नही है... कुछ पुलिस वालों के वीडियो आए, एक मछली तालाब को गंदा करती है...

आज सुबह भी निवेदन किया था, फिर करता हूं कि अगर जरूरत हो तो आर्मी को बुलाया जाए, कर्फ्यू की जरूरत हो तो लगे, हमारी तरफ से कोई कमी नहीं होगी, बाहर से कोई शांति भंग करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दीजिए 

17:57 February 26

अजीत डोभाल

अजीत डोभाल

आज हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने कहा है कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर भरोसा है. पुलिस अपना काम कर रही है.'
 

17:49 February 26

परीक्षा स्थगित

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की 27 फरवरी को 12वीं की आयोजित होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित रहेगी. यह जानकारी सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से जल्द ही इन इलाकों में दोबारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर डेटशीट जारी कर दी जाएगी साथ ही कहा कि दिल्ली के अन्य हिस्सों में सुचारू रूप से बोर्ड की परीक्षा जारी रहेगी. बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में 80 केंद्र पर परीक्षा स्थगित रहेगी.

 

17:15 February 26

कांग्रेस का शांति मार्च

कांग्रेस का शांति मार्च

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हिंसा को लेकर 'शांति मार्च' निकाला. 

17:13 February 26

यमुना विहार

यमुना विहार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों दिन हुई हिंसा के बाद अब इन इलाकों से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है. उत्तर पूर्वी क्षेत्र के कई इलाकों में हिंसा फैलाने के लिए पेट्रोल बम का भी सहारा लिया गया. यमुना विहार इलाके में ऐसे पेट्रोल बम के कई अवशेष अभी भी बिखरे पड़े हैं.

17:12 February 26

भजनपुरा से ग्राउंड रिपोर्ट

भजनपुरा

भजनपुरा इलाके के अंदर हिंसा ने काफी जबरदस्त तबाही मचाई है. जहां 2 दिन पहले दंगाइयों ने पूरे के पूरे पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया. साथ ही साथ उस समय प्रदर्शनकारियों ने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल और एक दर्जन से ज्यादा कारों समेत कुछ टेंपो को भी आग के हवाले कर दिया.

गोपाल राय ने रोहतास नगर के अशोक नगर का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह वहां पर दुकानों में आग लगाई गई, जिस तरह हिंसा हुई, उससे लोगों को बचाया जा सकता था. लेकिन तमाम शिकायत के बाद भी पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया. उनका यह भी कहना था कि पुलिस कमिश्नर तो फोन ही नहीं उठाते हैं. गोपाल राय ने कहा कि हमने कई बार मांग की कि दिल्ली में सेना उतारी जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जा सका है.

17:11 February 26

AAP की प्रेस कांफ्रेंस

गोपाल राय

गोपाल राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले 3 दिनों से स्थानीय स्तर पर घटनाओं को मॉनिटर कर रहे हैं. पूरी रात जागकर लोगों के फोन उठाते रहे, लोगों को सचेत करते रहे, पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल एक्शन नहीं लिया. अभी भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 

गोपाल राय ने रोहतास नगर के अशोक नगर का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह वहां पर दुकानों में आग लगाई गई, जिस तरह हिंसा हुई, उससे लोगों को बचाया जा सकता था. लेकिन तमाम शिकायत के बाद भी पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया. उनका यह भी कहना था कि पुलिस कमिश्नर तो फोन ही नहीं उठाते हैं. गोपाल राय ने कहा कि हमने कई बार मांग की कि दिल्ली में सेना उतारी जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जा सका है.

16:59 February 26

अजीत डोभाल

अजीत डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल आज एक बार फिर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके का जायजा लेने पहुंचे. अजीत डोभाल पहले भी जाफराबाद, सीलमपुर समेत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं. वहीं आज भी सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद डोभाल ने फिर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. आज डोभाल ने मौजपुर और जाफराबाद इलाके का दौरा किया.

16:32 February 26

BJP नेता के खिलाफ FIR के आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ बयान के मामले में तत्काल एफआईआर दर्द  करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कोर्ट में मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारी से कहा कि पुलिस कमिश्नर को इस आदेश की तत्काल जानकारी दें. कोर्ट ने कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.

16:26 February 26

FIR दर्ज करने का आदेश

हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फरमान जारी किया है. हाई कोर्ट ने पुलिस को भड़काऊ वीडियो देख FIR करने को कहा है.

16:25 February 26

CM करें हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सरकार को जल्द से जल्द शांति स्थापित करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिंसा पीड़ित इलाकों में जाना चाहिए और लोगों से बात करनी चाहिए.

16:07 February 26

अजित डोभाल पहुंचे सीलमपुर

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक 24 लोगों की मरने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हिंसा ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के लिए NSA अजित डोभाल आज फिर सीलमपुर इलाके में पहुंचे हैं.

16:07 February 26

24 की मौत

मृतकों की लिस्ट

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. अभी एक डेडबॉडी खजूरी खास इलाके में जली हुई मिली है.

15:58 February 26

5 अफसरों के तबादले

दिल्ली में हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस के पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. संजय भाटिया डीसीपी सेंट्रल बनाए गए हैं.

15:52 February 26

कोर्ट ने वीडियो चलवाया

राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और भड़काऊ भाषणों पर एक्शन ना लेने का कारण पूछा. जब अदालत में सुनवाई के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के बयान पर चर्चा हुई तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि वो टीवी नहीं देखते हैं, इसलिए उन्होंने ये बयान ही नहीं सुना है. SG के इस तर्क पर हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर ने सख्ती बरती और कोर्ट में सभी के सामने वीडियो चलवाया.

15:08 February 26

1984 की तरह दंगे होने की इजाज़त नहीं दे सकते- HC

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम दूसरे 1984 की तरह दंगे होने की इजाज़त नहीं दे सकते. जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि हमें बहुत बहुत ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है. सरकार को विश्वास बहाली के कदम उठाने चाहिए. ये डर कि लोग अपने घर नहीं लौट सकते, ख़त्म होना चाहिए. सरकारी मशीनरी को हर पीड़ित से सम्पर्क करना चाहिए। इस मामले पर अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
 

15:04 February 26

दिल्ली हिंसा मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पाए गए एक आईबी अधिकारी के शरीर पर चिंता व्यक्त की. कोर्ट का कहना है कि यह "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" है.

15:02 February 26

जीटीबी अस्पताल में घायलों की संख्या पहुंची 200, मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा.

13:42 February 26

दिल्ली उच्च न्यायालय जल्द ही दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करेगा. याचिका में उत्तरी पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई हिंसा की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की गई है.

13:38 February 26

13:33 February 26

गोकुलपुरी में भागीरथी विहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला.

12:00 February 26

दिल्ली: अग्निशमन विभाग की एक टीम गोकुलपुरी इलाके में टायर मार्केट में कूलिंग ऑपरेशन चला रही है. 24 फरवरी को बाजार में आग लगा दी गई थी.

11:52 February 26

स्थाई इंतजाम करें सीबीएसई

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षा को लेकर स्थायी इंतजाम करे. हाईकोर्ट ने आज सीबीएसई को सवा दो बजे अपनी योजना के बारे में कोर्ट को बताने का निर्देश दिया. इस मामले पर सवा दो बजे फिर सुनवाई होगी.

11:47 February 26

दिल्ली पुलिस को नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के अन्य इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच इस मामले पर आज फिर साढ़े बारह बजे सुनवाई करेगी. कोर्ट ने कहा कि साढ़े बारह बजे सुनवाई के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोर्ट में मौजूद करें.

11:21 February 26

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. मौजपुर इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स का फुट पेट्रोलिंग. भीड़ को इकट्ठा होने पर उन्हें ललकार कर भगाया जा रहा है. कॉलोनी के अंदर भी पेट्रोलिंग की जा रही है.

11:19 February 26

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी तरह से लोगों के संपर्क में हूं. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस, अपने सभी प्रयासों के बावजूद, स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में असमर्थ है. इसलिए बाकी प्रभावित इलाकों में सेना को तुरंत बुलाया जाना चाहिए और कर्फ्यू लगाना चाहिए. इस आशय पर माननीय गृह मंत्री को लिखा है.

09:54 February 26

दिल्ली हिंसा: मरने वालों की संख्या हुई 18

09:53 February 26

3 किमी के दायरे में बंद रहेगी शराब की दुकानें

जारी लेटर

गौतम बुद्ध नगर: सीमावर्ती दिल्ली में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सीमा की 3 किलोमीटर की दूरी तक शराब की दुकानें 26 फरवरी को बंद करने के जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा आदेश निर्गत किए गए हैं.

09:23 February 26

दिल्ली हिंसा में 17 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर पिछले 3 दिनों में जमकर हिंसा हुई. इस हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. साथ ही 56 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

हिंसा को लेकर कुछ खास बिंदू...

  • दिल्ली हिंसा में अब तक 17 की मौत, कई इलाकों में धारा 144 लागू
  • सुप्रीम कोर्ट आज शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी
  • दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट भी आज बुधवार को करेगा सुनवाई.
  • दिल्ली हिंसा: कर्फ्यू के बीच NSA डोभाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया
  • दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था, जबकि बुधवार को सभी स्टेशन से एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए है.
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में आज बुधवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद.
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते CBSE ने आज बुधवार को होने वाली परीक्षाएं रद्द कीं.
  • दिल्ली हिंसा पर HC में आधी रात को सुनवाई, घायलों को सुरक्षित रास्ता देने का आदेश
  • जीटीबी अस्पताल में लाये गए घायलों में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक दिल्ली पुलिस का हवलदार जबकि 16 आम नागरिक हैं.
Last Updated : Feb 26, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details