दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: मेट्रो में जेब पर हाथ साफ करने वाले गैंग के 2 बदमाश अरेस्ट - etv bharat

दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मेट्रो में लोगों के जेब पर हाथ साफ करने वाले एक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्बत में बदमाश etv bharat

By

Published : Nov 7, 2019, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: मेट्रो में यात्रियों की जेब पर हाथ साफ करने वाले एक गैंग के दो बदमाशों को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशे के लिए मेट्रो यात्रियों के मोबाइल एवं पर्स चोरी करते थे.

पुलिस ने 2 चोरों को किया अरेस्ट

ऐसे पकड़े गए आरोपी
डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार मेट्रो में होने वाली चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा की टीम काम कर रही थी. खासतौर से राजीव चौक पर होने वाली घटनाओं को लेकर इस टीम को लगाया गया था. कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ऐसे बदमाशों पर नजर रखने के लिए कहा गया जो मेट्रो यात्रियों को निशाना बना रहे हैं.

राजीव चौक से हुए गिरफ्तार
हाल ही में पुलिस टीम ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर दो युवकों को देखा जो संदिग्ध लग रहे थे. इसलिए दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनकी पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी सर्वेश और साहिल के रूप में की गई. सर्वेश के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिला. जांच में पता चला कि लगभग एक महीने पहले उसने यह मोबाइल चोरी किया था. आज वह उसे बेचने के लिए जा रहे थे. वहीं दूसरे आरोपी साहिल के खिलाफ फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं मिला है.

ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मेट्रो ट्रेन और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाकर वारदात करते थे. शिकार चिन्हित करने के बाद भीड़ में उसकी जेब से वह उस समय मोबाइल एवं पर्स निकालते थे, जब वह मेट्रो में सवार हो रहा हो. आरोपी नशे की गोलियां खाकर वारदात को अंजाम देते थे. निकाले गए मोबाइल को वह नशा खरीदने के लिए बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details