नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. वहीं गूगल का सर्वर डाउन होने की वजह से परीक्षा दे रहे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि शाम जब गूगल का सर्वर डाउन हुआ उस दौरान छात्रों को उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों की उत्तर पुस्तिका अपलोड हुई कंफर्मेशन मेल नहीं आया, जिसकी वजह से वह भी परेशान होते हुए नजर आए.
गूगल सर्वर डाउन होने से डीयू में परीक्षार्थियों को हुई परेशानी गूगल डाउन होने से छात्र हुए परेशान
बता दें कि सोमवार शाम कुछ समय के लिए गूगल का सर्वर डाउन हो गया था. वहीं जहां इससे सारी तकनीकी गतिविधियों पर कुछ समय के लिए विराम लग गया था. वहीं इससे ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दे रहे छात्र भी खासे परेशान हुए. किरोड़ीमल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि जब सर्वर डाउन हुआ उस समय छात्र उत्तर पुस्तिका अपलोड कर रहे थे. ऐसे में छात्रों को उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
छात्रों को राहत देने की बात कही गई
वहीं कई छात्रों के पास उत्तर पुस्तिका अपलोड होने का कन्फर्मेशन मेसेज नहीं आया. ऐसे में छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी रही कि उनकी उत्तर पुस्तिका अपलोड हुई भी या नहीं. किरोड़ीमल के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सोमवार के दिन परीक्षा दे रहे छात्रों को आई परेशानी को ध्यान रखते हुए उन्हें कुछ राहत देनी चाहिए.