नई दिल्लीःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बढ़ते चोरी के मामले को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने में लाखों खर्च करने का दावा वाला जेएनयू प्रशासन परिसर में सुरक्षा का माहौल नहीं दे पा रहा है. वहीं उन्होंने मांग की है कि जेएनयू प्रशासन नुकसान की पूरी जिम्मेदारी उठाए और सुरक्षा एजेंसी के साथ करार को तत्काल रद्द कर नई सुरक्षा नीति तैयार करे.
जेएनयू परिसर में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने जेएनयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. शिक्षक संघ का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने पुरानी सुरक्षा एजेंसी हटाकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाकर, जिस नई सुरक्षा एजेंसी के साथ करार किया था, वह सुरक्षित माहौल देने में विफल साबित हो रही है, जिससे आए दिन परिसर में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं.
वहीं जेएनयू शिक्षक संघ की सचिव मौसमी बासु ने कहा कि 1 दिन के अंदर जेएनयू परिसर में तीन-तीन चोरियां होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब जेएनयू परिसर के हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात है ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कैसे पा सकता है. यह सुरक्षा में भारी चूक है.