नई दिल्ली: एमसीडी के सदन में हुए जबर्दस्त हंगामे के बाद अब नॉमिनेटेड पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर नए विवाद ने जन्म ले लिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर पूरे मामले का संज्ञान लेने के साथ आम आदमी पार्टी के सभी 13 विधायकों की वोटिंग राइट को सस्पेंड करने की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी सदन में हुए हंगामे और पार्षदों के बीच हुई हाथापाई के लिए आप विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि आप विधायकों के द्वारा उकसाए जाने पर ही उनके पार्षदों ने सदन में हंगामा किया. आप के विधायक और नेता यह चाहते ही नहीं थे कि 6 जनवरी को पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो और मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी छह सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न हों. क्योंकि उन्हें स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में अपनी हार का डर सता रहा था. बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर पूरे मामले का संज्ञान लेने के साथ आम आदमी पार्टी के सभी 13 विधायकों की वोटिंग राइट को सस्पेंड करने की मांग की है.