दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA Protest: 'मंडी हाउस में धारा 144 लागू, छात्रों को दबाने की साजिश' - student protest against caa

दिल्ली पुलिस की ओर से मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और लाउड स्पीकर के जरिए छात्रों को मंडी हाउस इलाके में जमा होने से मना किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि हमारी आवाज को कुचलने के लिए पुलिस की ओर से यहां धारा 144 लागू की गई है.

mandi house protest against CAA
मंडी हाउस पर प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2019, 2:02 PM IST

नई दिल्ली:सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज जामिया समेत तमाम यूनिवर्सिटी के छात्रों की मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन करने की योजना है. लेकिन एहतियातन दिल्ली पुलिस की ओर से मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और लाउड स्पीकर के जरिए छात्रों को मंडी हाउस इलाके में जमा होने से मना किया जा रहा है.

मंडी हाउस में लागू धारा 144

'हमारी आवाज को कुचलने की कोशिश'
सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी बिल के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों से ईटीवी भारत ने बात की. उनका साफ कहना है कि हमारी आवाज को कुचलने के लिए पुलिस की ओर से यहां धारा 144 लागू की गई है. अगर पुलिस को सुरक्षा की इतनी ही चिंता थी, तो प्रधानमंत्री की रैली में धारा 144 क्यों नहीं लगाई गई.

'जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगे'
हमारी आवाज को दबाने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाई है. लेकिन हम अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे और जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details