दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, ऐसे करें बचाव

बारिश के मौसम में करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों से दूर रहने में ही होशियारी होगी, घर के अंदर भी चौकस रहें, गीले हाथों से स्विच बोर्ड या किसी बिजली के उपकरण को ना छुएं.

बारिश के मौसम में लग सकता है करंट

By

Published : Jul 11, 2019, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है, ऐसे में बारिश के दौरान 42 लाख उपभोक्ताओं को बेहतर व सुरक्षित बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए BSES ने मानसून एक्शन प्लान के तहत अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

बारिश में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा

ट्रांसफार्मरों के आस पास लगाई जालियां
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मरों के इर्द-गिर्द जालियां लगाई गई हैं, स्विचगियर्स के ऊपर छतें लगाई गई हैं, ताकि जलभराव के कारण स्विचगियर्स में नमी ना पहुंचे.

मानसून के दौरान करंट से रहें सावधान
BSES ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि ना सिर्फ बाहर बल्कि घर के अंदर भी मानसून के दौरान करंट से सावधान रहें, स्विच और दीवार को छूते वक्त सावधानी बरतें और गीले हाथों से ना छुएं, बारिश के मौसम में स्विच बोर्ड में करंट आने का खतरा बना रहता है.

ट्रांसफार्मरों और स्ट्रीट लाइटों से दूर रहे
मानसून में जगह-जगह पानी जमा होने से करंट लगने के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए BSES ने अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बारिश के दिनों में बिजली के पोल, सब-स्टेशनों, ट्रांसफार्मरों और स्ट्रीट लाइटों से दूर रहे.


कॉल करके कर सकते है शिकायत दर्ज
बिजली के झटकों और करंट से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए BSES की हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details