नई दिल्ली:देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से रोज कमाने वाले लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज हुई.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसेबढ़कर 95.91 रुपये और डीजल 28 पैसेबढ़कर 86.81 रुपये पर पहुंच गया. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 102.1रुपये और डीजल94.2 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 95.86 रुपये और डीजल 89.65 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.24रुपये और डीजल 91.47रुपये है, जबकि राजधानी दिल्ली में सीएनजी (Cng Price in Delhi) के दाम 43.4रुपये हैं.
प्रीमियम पेट्रोल 100 के आंकड़े के करीब
राजधानी दिल्ली में आज प्रीमियम पेट्रोल का रेट 99.21 रुपये है. सामान्य पेट्रोल यहां 95.89 तो वहीं डीजल 86.79 रुपये बिक रहा है. इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है.