नई दिल्ली:दिल्ली कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए जहां कीर्ति आजाद का नाम चल रहा है तो वहीं उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली की राजनीति में कदम रखते हुए मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है. कीर्ति आजाद ने पूर्वांचलियों और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमला बोला है.
'केजरीवाल और मनोज तिवारी दोनों बेशर्म', कुर्सी मिलने से पहले ही रण में उतरे आजाद - दिल्ली विधानसभा चुनाव
कीर्ति आजाद ने दिल्ली की राजनीति में कदम रखते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है.
80 प्रतिशत पूर्वांचलियों पर मनोज तिवारी को घेरा
कीर्ति आजाद ने अपने ट्विटर पर मनोज तिवारी को घेरते हुए कहा कि मनोज तिवारी पूर्वांचलियों पर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलियों को अपराधी और घुसपैठिया मानते हैं और मनोज तिवारी 80% पूर्वांचली को दोषी मानते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली की राजनीति के लिए कीर्ति आजाद को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेशर्म कहते हुए कहा कि वे चिल्ला-चिल्ला कर बोलते हैं कि पूर्वांचली 500 रुपये लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज कराते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर में आखिरी लाइन में लिखा दोनों ही बेशर्म को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.