नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आते नेताओं की पार्टी अदला-बदली शुरू हो गई है, पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि बड़े लीडर्स भी पाला बदल रहे हैं. JDU के दिल्ली प्रदेश के प्रधान महासचिव नरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के साथ आगे का सफर तय करने का फैसला किया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.
JDU नेता नरेंद्र सिंह हुए आम आदमी पार्टी में शामिल संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता
पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो पूर्वांचल कार्यक्रम चल रहा है, उसके माध्यम से पार्टी पूर्वांचली लोगों तक दिल्ली सरकार के काम काज पहुंचा रही है और इससे प्रभावित होकर भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. संजय सिंह ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार के किए गए कार्यों से प्रभावित होकर बड़े पूर्वांचली नेता और जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली प्रदेश के प्रधान महासचिव नरेंद्र सिंह अपने तमाम समर्थकों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए
JDU नेता नरेंद्र सिंह ने थामा AAP का दामन AAP से जुड़ने का कारण जनहित की नीतियां-नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने का एकमात्र कारण है, केजरीवाल सरकार की जनहितकारी योजनाएं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की योजनाओं से गरीबों का भला हो रहा है और उनके जीवन स्तर में बेहतरी आ रही है. नरेंद्र सिंह ने इसका भी जिक्र किया कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्वांचल का अपमान करते रहे हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल सरकार पूर्वांचलियों के साथ खड़ी है.
संजय सिंह ने नरेंद्र सिंह और उनके साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले तमाम लोगों को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया.