नई दिल्लीःजामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के द्वारा लगातार पिछले ढाई महीने से भी अधिक दिनों से CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जामिया के गेट नंबर 7 पर रोज छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया जाता है. इस दौरान छात्रों के साथ स्थानीय महिला और पुरुष भी सम्मिलित होते हैं.
यहां पर CAA, NRC और NPR के खिलाफ वक्ता अपनी बात रखते हैं. वहीं लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए जामिया के आसपास ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से मेंटेन किया जाता है. दरअसल जामिया प्रदर्शन की वजह से एक तरफ का सड़क बाधित है, लेकिन एक ही रोड पर दोनों तरफ के ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जाता है.