दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस का New Year प्लान! जश्न की बजाए AAP-BJP के खिलाफ करेगी अनशन - CAA 2019

दिल्ली कांग्रेस कमेटी नए साल का जश्न नहीं मनाएगी. इस कड़ी में कांग्रेस मंगलवार को केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेगी. दिल्ली के अहम मुद्दे जैसे बिजली, पानी, सड़क पर ये अनशन किया जाएगा.

Instead of celebrating New Year Congress will protest against AAP and BJP
नए साल के खिलाफ कांग्रेस का होगा अनशन

By

Published : Dec 30, 2019, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार पार्टी का में देखने को मिला है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस कमेटी अब नए साल का जश्न ना मना कर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने की तैयारी कर रही है.

नए साल के खिलाफ कांग्रेस का होगा अनशन

मंगलवार को अनशन पर बैठेंगे कांग्रेस के नेता
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने सिटिजन अमेंडमेंट बिल (सीएए) लागू किया है. उसके विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि आज नया साल खुशी मनाने के लिए नहीं बल्कि विरोध जताने के लिए होगा. इस बार हम कई मुद्दों पर मंगलवार से अनशन पर बैठेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताएंगे.

इन मुद्दों पर होगा अनशन
मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि देश में आज सिटिजन अमेंडमेंट बिल (सीएए), बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है. इसके सिवाय दिल्ली के लिए बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. इसलिए मंगलवार को होने जा रहे अनशन में हम इन सभी मुद्दों के विरोध में एकजुट होकर नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे.

फिलहाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी नए साल का जश्न न मना कर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध जताने जा रही है. देखने वाली बात होगी कि मंगलवार को होने वाले इस अनशन में किस तरीके से पार्टी विरोध जताती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details