नई दिल्ली: कृषि विधेयक के विरोध में पंजाब बंद के ऐलान के कारण रेलगाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है. इस संबंध में 24 से 26 सितंबर तक के लिए गाड़ियों के समय में बदलाव के साथ-साथ कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है तो कई के रूट बदले गए हैं. उत्तर रेलवे ने इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पंजाब बंद आंदोलन को ध्यान में रखते हुए यात्री रेलगाड़ियों के साथ-साथ पार्सल रेलगाड़ियां भी कैंसल की गई हैं. जिन गाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है उसमें 02053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस, 02425/26 नई दिल्ली जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 02054 अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं.
पंजाब बंद के चलते रेलगाड़ियों के परिचालन पर असर, कई गाड़ियां कैंसल तो कई के बदले गए रुट - ट्रेन का परिचालन बंद
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पंजाब बंद आंदोलन को ध्यान में रखते हुए यात्री रेलगाड़ियों के साथ-साथ पार्सल रेलगाड़ियां भी कैंसल की गई हैं.
दीपक कुमार ने बताया कि रूट पर चलने वाली करीब 20 गाड़ियों को पार्शियली कैंसिल किया गया है. वहीं दो गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है जिसमें 05909 देवगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस और 05010 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल है.
बताया गया कि सभी यात्रियों को इस संबंध में सूचना दी गई है. साथ ही यह सुझाव भी दिया गया है कि किसी भी जानकारी के लिए वह रेलवे पूछताछ नंबर 139 या भारतीय रेल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंक्वायरी डॉट इंडियन रेलवे डॉट जीओवी डॉट इन पर संपर्क कर सकते हैं.