नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इग्नू ने शनिवार को महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. इग्नू ने बताया कि जिन छात्रों ने टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन किया था. वह छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी तेज कर दे. इग्नू ने इस संबंध में दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां बताते चले कि इग्नू के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्लॉट, परीक्षा केंद्र, समय और दिशा-निर्देशों का विवरण शामिल है.
दो दिसंबर से होंगी परीक्षा
इग्नू ने बताया कि टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की परीक्षा दो दिसंबर से पांच जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. इग्नू टर्म-एंड एग्जाम दिसंबर 2022 डेट शीट के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगी. जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.