दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vegetable and Fruit Price in Delhi: 110 रुपये किलो बिक रहा भिंड़ी, जानें मंडी में सब्जियों के दाम

दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों और फलों के दाम में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं आज सोमवार को दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट क्या हैं.

delhi news
आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट

By

Published : Jan 30, 2023, 6:46 AM IST

नई दिल्ली : पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार डाला है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए परेशानी यह है कि वो क्या खाएं. अनाज, दाल और तेल के साथ सब्जियों और फलों के दाम भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है. हर दिन सब्जियों और फलों के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के रेट (vegetable and fruits price) क्या हैं, आइए जानते हैं-

सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतम दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 15 रुपये 20 रुपये
प्याज प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
गोभी प्रति किलो 25 रुपये 40 रुपये
टमाटर प्रति किलो 15 रुपये 30 रुपये
पालक प्रति किलो 60 रुपये 80 रुपये
बैगन प्रति किलो 20 रुपये 30 रुपये
पत्ता गोभी प्रति किलो 30 रुपये 40 रुपये
कद्दू प्रति किलो 30 रुपये 55 रुपये
भिंडी प्रति किलो 110 रुपये 120 रुपये
करेला प्रति किलो 30 रुपये 60 रुपये
लौकी प्रति किलो 20 रुपये 40 रुपये
कटहल प्रति किलो 40 रुपये 64 रुपये
शिमला मिर्च प्रति किलो 30 रुपये 50 रुपये
नींबू प्रति किलो 80 रुपये 90 रुपये
अदरक प्रति किलो 90 रुपये 120 रुपये
लहसुन प्रति किलो 80 रुपये 110 रुपये
अरबी प्रति किलो 65 रुपये 80 रुपये
मूली प्रति किलो 20 रुपये 25 रुपये

फलों के दाम-

फलों के नाम यूनिट रिटेल दाम
सेब वाशिंगटन

प्रति किलो/

प्रति पीस

150-170
सेब शिमला

प्रति किलो/

प्रति पीस

80-120
सेब ग्रीन

प्रति किलो/

प्रति पीस

100
एवोकाडो

प्रति किलो/

प्रति पीस

200-250
केला

प्रति किलो/

प्रति पीस

25-40 अंगूर (ब्लैक)

प्रति किलो/

प्रति पीस

60-80 संतरा

प्रति किलो/

प्रति पीस

50-70 अनार

प्रति किलो/

प्रति पीस

70-150 तरबूज

प्रति किलो/

प्रति पीस

50-60 शरीफा

प्रति किलो/

प्रति पीस

80-140

फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम से न केवल ग्राहक, बल्कि दुकानदार भी उतने ही परेशान हैं. ग्राहक परेशान हैं कि वे इस महंगाई में कैसे और कितनी मात्रा में फल और सब्जी खरीदें कि उनके बजट पर इसका असर कम से कम पड़े, तो वहीं दुकानदार परेशान हैं कि बिक्री कम होने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई फलों और सब्जियों की कीमतें थर्ड पार्टी से ली गई हैं, इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. कीमतों में अंतर मिलने पर ETV Bharat उत्तरदायी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details