दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RGSS अस्पताल पहुंची कोवैक्सिन की पहली खेप, हैं 20 हजार डोज

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार दोपहर को भारत बायोटेक के वैक्सीन कोवैक्सिन की पहली खेप आई है. यहां कोवैक्सिन की कुल 20 हजार डोज आ गई है. इन्हें सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा गया है.

Covaxin reached RGSS hospital Delhi
कोवैक्सिन की पहली खेप

By

Published : Jan 13, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: पूणे के सीरम इंस्टीट्यूट के कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के बाद बुधवार को कोवैक्सिन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई. इसके बाद अब दिल्ली में पहुंच चुके वैक्सीन की संख्या करीब तीन लाख हो गई है.

RGSS अस्पताल पहुंची कोवैक्सिन की पहली खेप

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर भारत बायोटेक के वैक्सीन कोवैक्सिन की पहली खेप दिल्ली आई है. पहली खेप में कुल 4 बॉक्स आए हैं. एक बॉक्स में 5000 डोज हैं. इसके अनुसार यहां कोवैक्सिन की कुल 20 हजार डोज आ गई हैं. इन्हें भी 2 से 8 डिग्री के तापमान पर स्टोर किया जाएगा.

कोविशील्ड की पहुंची हैं 2,64,000 डोज

अस्पताल में बने दिल्ली के सबसे बड़े वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में एक दिन पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड वैक्सीन की 2,64,000 डोज आ चुकी हैं. इसे 22 बॉक्स में भरकर लाया गया था. कोविशील्ड को भी 2 से 8 डिग्री तापमान पर ही स्टोर किया जा रहा है.

24 घंटे होगी निगरानी

अस्पताल की मीडिया स्पोक्सपर्सन डॉ छवि गुप्ता बताती हैं कि स्टोर की सुरक्षा के लिए 25 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे इसकी निगरानी करेंगे.

Last Updated : Jan 13, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details