दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी और लगेगी आग, राहत की कोई उम्मीद नहीं..!

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुकी है. 26 जून की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा हुआ है, वहीं डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ है.

petrol diesel price hike in delhi
पेट्रोल डीजल दाम बढ़ोतरी

By

Published : Jun 26, 2021, 8:59 AM IST

नई दिल्लीः देश भर में पेट्रोल डीजल के दामों ने हाहाकार मचा रखा है. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) जहां 98 रुपये को पार कर गए हैं और डीजल (Diesel Price in Delhi) भी 88.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. लगातार बढ़ते दामों पर जहां एक तरफ विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है, तो वहीं आम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इन दामों में सरकार की ओर से कोई राहत मिलेगी.

हालांकि, जानकार बताते हैं कि मौजूदा समय में इन दामों के नीचे आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (FAIPT) के अध्यक्ष के एडवाइजर और सेंट्रल दिल्ली में पेट्रोल पंप चलाने वाले प्रवीण बग्गा कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग हर रोज ही बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दिल्ली में आज 35 पैसे का हुआ इजाफा

ये भी पढ़ेंः-पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 98 पार, मुंबई में 104 से ज्यादा

दाम बढ़ने के कारण

प्रवीण बग्गा (Praveen Bagga) ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के पीछे मुख्यतः दो कारण हैं. वो कहते हैं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमतों के साथ-साथ रुपये की तुलना में डॉलर की कीमत भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर असर करती है. इसके बाद सरकार की ड्यूटी भी है, जिसके चलते बाजार में आने तक पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाता है.

राहत की कम उम्मीद

बग्गा कहते हैं कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट की बहुत कम उम्मीद है. पेट्रोलियम मिनिस्टर इस विषय में पहले ही स्थिति साफ कर चुके हैं और कह चुके हैं कि दाम घटने की उम्मीद नहीं हैं. ऐसे में इंतजार करना सही नहीं है. वो कहते हैं कि इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है, लेकिन यही सच्चाई है.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है. केंद्र से अलग राज्य सरकार भी इसपर अपना टैक्स लगाती हैं. यही कारण है कि आज मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये के पार बिक रहा है.

बीते 10 दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल में हुई बढ़ोतरी-

  • 17 जून को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
  • 18 जून को पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
  • 19 जून को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
  • 20 जून को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल पर 28 पैसे की बढ़ोतरी
  • 21 जून को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
  • 22 जून को पेट्रोल पर 28 पैसे और डीजल पर 26 पैसे की बढ़ोतरी
  • 23 जून को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
  • 24 जून को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 07 पैसे की बढ़ोतरी
  • 25 जून को पेट्रोल पर 00 पैसे और डीजल पर 00 पैसे की बढ़ोतरी
  • 26 जून को पेट्रोल पर 35 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details