दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना, हो सकती है बारिश, जानें आईएमडी का अपडेट

राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में शनिवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 9:48 AM IST

नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. रिमझिम बारिश होने के कारण गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित दक्षिण दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है और तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 30 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है. बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी, लेकिन अब पांच मई तक बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. सुबह से चल रही हवाओं ने भी मौसम को नर्म कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Mega PTM in Delhi School: सरकारी और एमसीडी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम होगा आयोजित

मौसम विभाग के अनुसार एक मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है और दिल्ली में आज मौसम सुहावना बना रहेगा. दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के भी आता था जताई जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details