नई दिल्लीःदिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. रिमझिम बारिश होने के कारण गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित दक्षिण दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है और तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 30 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम है. बीते सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी थी, लेकिन अब पांच मई तक बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. कल देर रात भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई. सुबह से चल रही हवाओं ने भी मौसम को नर्म कर दिया है.