दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजनीतिक रैलियों में शामिल होने पर छात्रों पर होगी कार्रवाई, विवेकानंद कॉलेज ने जारी किया नोटिस - poltical rally

DU के विवेकानंद कॉलेज के छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है. उसमें छात्रों से किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल न होने की हिदायत दी गई है.

कॉलेज में छात्रों के लिए जारी किया नोटिस etv bharat

By

Published : Aug 15, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनावी हलचल शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज के छात्रों को एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर कोई छात्र किसी भी राजनीतिक गतिविधि रैली प्रदर्शन में शामिल होता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से यह नोटिस छात्रों के लिए नोटिस बोर्ड पर और छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप समेत ऑफिस स्टाफ को दे दिया गया है.

कॉलेज में छात्रों के लिए जारी किया नोटिस


'शिक्षा पर असर'
बता दें कि इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय में तमाम छात्र संगठनों द्वारा रैलियों, प्रदर्शन और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें तमाम छात्र भाग लेते हैं. छात्रसंघ अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने के लिए छात्रों से रैली और प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कहते हैं.
वहीं इस बीच नया सत्र शुरू हो चुका है. जिसकी कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं लेकिन छात्र किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होते हैं तो उनकी शिक्षा पर इसका असर पड़ता है.

नोटिस


एनएसयूआई ने आपत्ति दर्ज कराई
वहीं कॉलेज की तरफ से जारी किए गए इस नोटिस पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि नोटिस उस समय जारी की गयी है जब एक हफ्ते पहले विवेकानंद कॉलेज के छात्रों ने उत्तरी परिसर में एनएसयूआई के आयोजित 'नारी अस्मिता मार्च' का सफलतापूर्वक आयोजन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details