नई दिल्ली:दिल्ली से जुड़ने वाला आखिरी अनइलेक्ट्रीफाइड दिल्ली-शामली रूट बहुत जल्दी इलेक्ट्रीफाइड हो जाएगा. उत्तर रेलवे के कंस्ट्रक्शन विंग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अधिकारियों की मानें तो इसे पूरा करने के लिए 1 साल का टारगेट सेट किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2021 से यहां इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेंगी.
50 करोड़ आएगी लागत
जानकारी के मुताबिक, 50 करोड़ की लागत के साथ पूरे रूट को इलेक्ट्रीफाइड करने के प्लानिंग है. सिंगल लाइन रूट होने के चलते यह मुमकिन तो है लेकिन चुनौतीपूर्ण भी है. उत्तर रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रुट पर लगभग 140 किलोमीटर एलेक्टिफाइड नहीं है.