नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी में आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होना है. इसके बाद दिल्ली के लोगों को परिसीमन के बाद एमसीडी को आज पहला मेयर मिल जाएगा. मेयर चुनाव के मद्देनजर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सदन की साफ सफाई किए जाने के साथ सीटों की पॉलिश कर तैयार कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 50 मार्शलों की तैनाती किए जाने के साथ लगभग 50 सिविल डिफेंस के जवान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के भी कुछ जवान मौजूद रहेंगे.
सदन में दो पोलिंग बूथ बनाए जाने के साथ तीन मत पेटियां तैयार की गई हैं. मेयर चुनाव के लिए सफेद रंग की मत पेटी, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए हरे रंग की मत पेटी और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव के लिए गुलाबी रंग की मत पेटियां तैयार की गई हैं. तीनों का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होंगे. एमसीडी के सदन में कुल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. हालांकि 284 लोग ही सदन के अंदर चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेंगे. इनमें 250 निर्वाचित पार्षद के साथ एलजी द्वारा मनोनीत किए गए 10 पार्षद. हालांकि इन 10 पार्षदों को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं है. इसके अलावा लोकसभा से 7 सांसद, राज्यसभा से तीन सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नॉमिनेट किए गए 14 विधायक मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाग लेंगे.
एमसीडी सदन में इस बार पार्षदों के बैठने की व्यवस्था भी काफी रोचक रहने वाली है. जिसके चलते बीच की पंक्ति में बहुमत वाला दल यानी आम आदमी पार्टी के पार्षद बैठेंगे. वहीं उसके दोनों तरफ दाएं और बाएं बीजेपी कांग्रेस के साथ दो निर्दलीय पार्षद बैठेंगे. इसकी एक वजह सदन में जगह का कम होना है. सदन में बीच की पंक्ति में सत्ताधारी दल के बैठने के लिए 150 सीटों का इंतजाम है. वहीं, दाएं और बाएं तरफ की पंक्तियों में 75-75 सीटों का इंतजाम है. ऐसे में इस बार सत्ताधारी दल को दोनों तरफ से विपक्षी दल के विरोध का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉग अम्मा को दी राहत, तिरपाल लगाकर रह सकती हैं बुजुर्ग