दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार के दिशानिर्देशों की निजी अस्पताल कर रहे अनदेखी

नई दिल्ली: कमजोर आर्थिक वर्ग के मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं करने पर दिल्ली सरकार ने 8 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि ईडब्ल्यूएस कोटे में भारी अनियमितता के मामले सामने आई है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सरकार के दिशानिर्देशों की निजी अस्पताल कर रहे अनदेखी

By

Published : Feb 5, 2019, 5:53 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रियायती दर पर मिली जमीन पर बने निजी अस्पतालों को रोगी विभाग में 10 फीसद और बाह्य रोगी विभाग में 25 फीसद गरीबों को मुफ्त इलाज करने की अनिवार्य शर्त होने के बावजूद निजी अस्पताल ऐसा नहीं करते. वे गरीबों का इलाज मुफ्त में ना कर इस फिराक में रहते हैं कैसे उनसे पैसा वसूला जाए.


दिल्ली सरकार ने अपनाया सख्त रुख
इस बाबत मामला अदालत में भी गया था और फिर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन सिस्टम कर अस्पतालों को अपनी ओपीडी और आईपीडी के बारे में ब्यौरा अपडेट करने के निर्देश दिए थे. पिछले महीने की रिपोर्ट में मैक्स, अपोलो फोर्टिस जैसे कई नामी-गिरामी अस्पताल के बारे में जानकारी सामने आई कि वह ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत गरीब मरीजों को ना तो इलाज करते हैं ना ही उन्हें बेड देते हैं. जिस पर सख्त रूख अपनाते हुए दिल्ली सरकार ने यह नोटिस जारी कर उनसे कारण बताओ को कहा है.


बता दें की आदेश की अवमानना पर निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. जिसमें सबसे पहला उसका प्रबंधन सरकार के हाथ में चला जा सकता है. जमीन के मालिकाना हक वाली एजेंसी उसका पट्टा रद्द कर उसे वहां से बेदखल कर सकती है और अंत में वह अदालत के आदेश की अवमानना भी होगी. फिलहाल 57 अस्पताल सरकारी जमीनों पर बने हैं और 16 का निर्माण बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details